मैंने अपने मरने की वीडियो देखी है

  • 387
  • 108

मैंने अपने मरने की वीडियो देखी है"(एक सिंगल-शॉट हॉरर कहानी – अंत तक सिहर जाओगे)---28 दिसंबर की रात थी। ठंड अपने पूरे शबाब पर थी।कमरा बंद था, हीटर चालू… और मैं, अनिकेत, देर रात YouTube पर aimless scrolling कर रहा था। थकान थी, लेकिन नींद नहीं आ रही थी।तभी एक वीडियो रिकमेंड में आया –"Aniket’s Last Night – 3:07 AM | LIVE"मैं ठिठक गया।वीडियो पर जो चेहरा था… वो मेरा था।---पहली सोच ये आई कि किसी ने कोई deepfake बनाया होगा।लेकिन फिर देखा – वीडियो LIVE था।और उसमें बैकग्राउंड में मेरी ही कमरे की दीवार दिख रही थी — वही