सपने और सफलता - कभी आपकी तो कभी मेरी

  • 372
  • 144

Hello everyone,आज जो कहानी मैं आपसे बाँटने जा रही हूँ, वो सिर्फ मेरी नहीं है — शायद आपकी भी हो सकती है।हम सबकी ज़िंदगी में कुछ ऐसे पल होते हैं जो हमेशा के लिए हमारे दिल में बस जाते हैं। कभी वो हमें हँसाते हैं, कभी रुलाते हैं। कभी वो सपनों से जुड़े होते हैं, तो कभी कुछ अधूरे रिश्तों से। मेरी ये नई कहानी उन्हीं लम्हों के बारे में है।कभी ये मेरी अपनी बात होगी, तो कभी किसी ऐसे इंसान की... जिसे शायद आपने कभी जाना नहीं, पर उसकी कहानी आपके दिल को छू जाएगी।इस कहानी में आप