सोच बदलो, ज़िंदगी सँवारो - जीवन के 21 सुनहरे नियम

  • 957
  • 294

"जैसी आपकी सोच होती है, वैसी ही आपकी दुनिया बनती है।"हर इंसान चाहता है कि उसका जीवन अच्छा हो – सम्मान मिले, सफलता मिले, सुकून मिले।मगर ज़्यादातर लोग बाहर की चीज़ों को बदलने की कोशिश करते हैं, जबकि असली बदलाव अंदर से आता है – सोच से।यह किताब आपके जीवन के हर हिस्से को छूने वाली है – चाहे आप छात्र हों, गृहिणी, नौकरीपेशा, या रिटायर्ड। इसमें ऐसे 21 नियम हैं जो आपकी सोच को सकारात्मक, सशक्त और जीवनदायिनी बना सकते हैं।हर नियम एक दीपक की तरह है जो आपके अंदर रोशनी फैलाएगा।--- जीवन के 21 सुनहरे नियम 1. दिन