Age Doesn't Matter in Love - 11

तुम जब पास होती हो…आन्या स्कूल चली गई थी।अभिमान भी अपने रेस्टोरेंट पहुँचा।पर आज कुछ अलग था।उसके चेहरे से मुस्कान जा ही नहीं रही थी — जैसे कोई अंदर से खिल गया हो।राघव ने उसे देखा तो हैरान रह गया।वो पास आया और माथे पर बल डालते हुए बोला,“क्या हो गया है तुझे? पागल-वागल हो गया है क्या? ऐसे क्यों मुस्कुरा रहा है हर वक्त?”अभिमान ने हल्का सा मुंह बनाया और बिना कुछ कहे अपने लैपटॉप पर झुक गया।दोपहर के वक्त वो मेल्स चेक कर रहा था, ध्यान पूरी तरह स्क्रीन पर था।लेकिन तभी सामने कोई खड़ा था —आन्या।वो चुपचाप