गुनाहों की सजा - भाग 6

  • 243
  • 1
  • 69

माही के मुँह से तलाक की बात सुनते ही रीतेश बौखला गया और आवेश में आकर उसने कहा, "अरे नहीं रे माही, तलाक कौन चाहता है। तुझे तलाक दे दूंगा तो मेरी माँ को सुख कैसे मिलेगा? इस घर का कामकाज कौन करेगा बोल...? तेरा घर देखने के बाद माँ ने मुझसे दो ही बातें कही थीं। पहली यह कि लड़की का घर तो बहुत ही बड़ा है, जगह भी अच्छी है। काश यह हमें मिल जाए और दूसरी जो वह हमेशा से चाहती रही हैं कि बहू ले आ तो कामकाज से उनका पीछा छूटे। हमारी केवल दो ही