दगाबाज विरासत - भाग 7

  • 138
  • 57

दगाबाज विरासत आदित्य की मौत का रहस्य खुल चुका था। मेहरा बंगले में अब सिर्फ़ मातम नहीं था, बल्कि विश्वासघात का कड़वा सच गूँज रहा था। एसीपी विक्रम आहूजा की टीम ने मृणालिनी, बुआ और बुआ के पति को गिरफ्तार कर लिया। उनके चेहरे पर अब कोई दिखावा नहीं था, बस पकड़े जाने का डर और शर्मिंदगी थी।दादी, जो इतने दिनों से अपने पोते की मौत का मातम मना रही थीं, इस खुलासे से पूरी तरह टूट चुकी थीं। उनका परिवार, जिस पर उन्हें इतना गर्व था, लालच और धोखे की दलदल में फँसा निकला। वह वहीं हॉल में बैठी रहीं,