दगाबाज विरासत - भाग 4

  • 195
  • 51

दगाबाज विरासत भाग 4 आदित्य मेहरा की अचानक मौत की खबर ने देश भर में सनसनी फैला दी थी। आदित्य मेहरा अपनी फीमेल फैंस के बीच में बहुत फेमस था और हर शहर में उसके बहुत दीवाने थे । दिल्ली में अपने दफ़्तर में बैठे एसीपी विक्रम आहूजा ने भी टीवी पर चल रही बहसों को देखा। विक्रम दिखने में भले ही आम आदमी जैसे लगते थे, पर उनका दिमाग़ किसी बाज़ से भी तेज़ था। उनकी खामोश निगाहें और शांत स्वभाव अक्सर लोगों को धोखा दे जाता था, लेकिन जो उन्हें जानते थे, वे पहचानते थे कि विक्रम का अंदाज़ा