दगाबाज विरासत - भाग 3

  • 708
  • 330

दगाबाज विरासत भाग 3आदित्य और सारा का प्यार परवान चढ़ रहा था। वे दोनों अक्सर देर रात तक फोन पर बातें करते, अपनी शूटिंग के किस्से सुनाते और भविष्य के सपने बुनते। आदित्य के परिवार को भी सारा बेहद पसंद आने लगी थी। मृणालिनी को खुशी थी कि आदित्य को आख़िरकार कोई मिल गया है। बुआ और उनके पति भी सारा की तारीफें करते नहीं थकते थे। आदित्य ने सोचा, इस बार  उसकी शादी हो ही जाएगी।कुछ दिनों बाद, आदित्य अपनी एक फिल्म के एक्शन सीन की शूटिंग कर रहा था। सीन में उसे एक ऊँची जगह से कूदना था, और