भाग 2आदित्य की प्रोफेशनल लाइफ आसमान छू रही थी, लेकिन पर्सनल फ्रंट पर शादी की अड़चनें परिवार के लिए एक चिंता का सबब बन चुकी थीं। खासकर मृणालिनी इस बात से बेहद परेशान रहती थीं।"पंडित जी कहते हैं, आदित्य की कुंडली में कुछ दोष है। बार-बार शादी टूट जाती है," मृणालिनी अक्सर दादी से कहतीं।दादी मुस्कुरातीं, "चिंता मत कर मृणालिनी। हमारे कुल के पंडित जी हैं, जो कहते हैं, वही होता है। करवा लो कोई पूजा पाठ, सब ठीक हो जाएगा।"मृणालिनी ने तुरंत पंडित जी को बुलाया और घर में ग्रहों की शांति के लिए एक विशेष पूजा का आयोजन