Age Doesn't Matter in Love - 9

(67)
  • 1.1k
  • 669

जब धड़कनों को ठहराव मिला...अभिमान ने उसका चेहरा अपने सीने से सटा लिया। हल्की-सी आह भरी थी उसने — जैसे उस छुअन में कोई टूटती हुई सुकून की लकीर मिल गई हो।आन्या की धड़कनें, जो अभी तक घबराहट और बेचैनी से भाग रही थीं, अब जैसे थमकर उसकी बाहों में खुद को सौंप रही थीं।उसका चेहरा गुलाबी पड़ चुका था — घबराहट, प्यार और खुशी का अनमोल संगम उसकी बड़ी-बड़ी मासूम आंखों में तैर रहा था।अभिमान ने उसकी माथे तक झूलती लटों को हल्के से हटाया और नरमी से उसके बालों पर उंगलियाँ फिराईं।"ओके..." उसने बस इतना ही कहा, जैसे