Age Doesn't Matter in Love - 7

  • 291
  • 111

रात…अभिमान अपने फ्लैट में अकेला था। हॉल की हल्की रौशनी में वह बियर की बोतल लिए बैठा था। उसकी आंखों के सामने बस एक ही चेहरा बार-बार आ रहा था — आन्या का।गुस्से में उसने बोतल ज़मीन पर दे मारी।"क्यों हो रहा है ये मेरे साथ? वो लिटल गर्ल मुझसे बहुत छोटी है… फिर भी… फिर भी...""ओ कैसे-कैसे क्यूं हो रहा है ए मेरे साथ... ओ मुझसे प्यार पर कैसे…"वो बड़बड़ाता रहा, चीखता रहा।थककर थोड़ी देर बाद अपने बिस्तर पर गिर पड़ा। पर्स से वो स्टिकर निकाला जो आन्या ने उसकी बाइक पर चिपकाया था:"थैंक्यू मिस्टर एंग्री यंग मैनयू खडूस