प्यार बनाम पैसा

  • 243
  • 90

राजू एक छोटे से गांव का साधारण लड़का था। उसका सपना था पढ़-लिखकर अपने माता-पिता का नाम रोशन करना। दूसरी ओर, नेहा एक बड़े शहर की अमीर लड़की थी, जो गर्मियों की छुट्टियों में अपने नाना-नानी के गांव आई थी। वहीँ उसकी मुलाकात राजू से हुई।राजू और नेहा की दोस्ती धीरे-धीरे गहरी होती गई। खेतों में घूमना, तालाब के किनारे बैठकर बातें करना, पेड़ों की छांव में किताबें पढ़ना — ये सब उनके जीवन के सबसे सुनहरे पल बनते जा रहे थे। धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई।नेहा ने पहली बार महसूस किया कि असली खुशी महंगे मोबाइल या