30 Minister with My Angel - 2

  • 270
  • 87

डॉक्टर ने आकर PSI दत्ता से कहा — "कुछ ही देर में रोशन को होश आ जाएगा।"   सभी के चेहरों पर राहत लौट आई। लेकिन उसी वक़्त दत्ता सर के मोबाइल पर एक इमरजेंसी कॉल आया। फोन के उस पार से आवाज़ आई — "दत्ता, ओजोन हॉस्पिटल पर हमला होने वाला है।"   दत्ता चौक गया। "क्या?! हमला क्यों? और कौन करेगा?"   सिनियर अफसर बोले — "तुम्हारे पास पूरी पावर है। ये काम कोई आम गुंडे नहीं कर रहे। खबर पक्की है — उस हॉस्पिटल में कोई बड़ा VIP भर्ती है। उसकी सुरक्षा तुम्हारी जिम्मेदारी है। हमलावर किसी