तुम्हारे होने से

  • 219
  • 72

धारा ने कर पार्किंग लोट में खड़ी की और दौड़ती हुई साउथ वेस्ट एयरलाइंस के कॉरिडोर में पहुंची तभी उसके फोन की घंटी बजी। वह समझ गई मान्या की फ्लाइट लैंड कर गई है। "मामा हम लैंड कर गए हैं!" "ओके मैं एयरपोर्ट पर ही हूं" कहकर उसने फोन बंद कर दिया और लगी इंतजार करने आउटर सर्किल पर। बयालिस की उम्र में गोरी चिट्टी धरा तीस वर्ष की युवती लगती थी। जींस और टॉप पहने छरहरी काया व स्मोकी बाल जो कंधे से थोड़ा नीचे तक खुली लटों में बिखरे रहते थे उसके गौर वर्ण और गुलाबी चेहरे को