एपिसोड 19 – जब धड़कन ने नाम माँगा---1. सुबह की पहली धड़कन – और एक विचारआरव सुबह की हल्की सी चाय बना रहा था।नैना खिड़की के पास बैठी, अपने पेट पर हल्के-हल्के हाथ फेर रही थी।फिर अचानक बोली:"तुमने कभी सोचा है… अगर लड़की हुई तो उसका नाम क्या रखोगे?"आरव ने कप रखते हुए कहा:"और अगर लड़का हुआ तो…?"दोनों एक-दूसरे की तरफ देखे और मुस्कराए।---2. बचपन की किताबें – और नामों की तलाशनैना अपनी पुरानी डायरी ले आई —जिसमें उसने बचपन में कभी अपनी पसंदीदा चीज़ों और नामों की लिस्ट बनाई थी।"देखो, ये लिस्ट तब की है जब मैं सातवीं