पहली नज़र की खामोशी - 18

  • 2.2k
  • 771

एपिसोड 18 – जब चुप्पी ने सवाल पूछे---1. प्रतीक के जाने के बाद – घर में रह गई एक खामोशीप्रतीक अब जा चुका था,लेकिन उसकी परछाई अब भी आरव के मन के कोने में थी।नैना कमरे में कपड़े समेट रही थी,और आरव बालकनी में चुपचाप बैठा झूले को देख रहा था।उसका चेहरा शांत था,लेकिन उसकी आँखें… जैसे किसी सवाल में उलझी हुई थीं।---2. आरव का मन – अनकहा डर और अहसास“क्या प्रतीक बस एक दोस्त था?या कोई ऐसा पन्ना,जिसे नैना ने बंद ज़रूर किया हो…लेकिन आज अचानक हवा से वो खुल गया?”इन सवालों ने उसे बेबस नहीं किया,पर सोच