पहली नज़र की खामोशी - 3

  • 135

"पहली नज़र की खामोशी – एपिसोड 3: साड़ी की सिलवटें"---1. एक कप कॉफी और पुरानी सोचेंसुबह-सुबह नैना अपनी बालकनी में बैठी थी, हाथ में कॉफी का कप और मन में उलझे सवाल।बीते दो दिन, दो मुलाकातें और उस अजनबी की आँखों में अजीब सी अपनापन…उसने खुद से पूछा,“क्या वो महज़ संयोग था या कोई शुरूआत?”उसकी निगाहें उसी लाल साड़ी पर टिक गईं जो धुलकर अब छत की तार पर सूख रही थी।उस साड़ी की सिलवटों में जैसे अभी भी वो पल दबे हुए थे —कैफ़े की कॉफी, बारिश की बूँदें और आरव की जैकेट।---2. आरव का स्केच – जो