एपिसोड 2 – अजनबी एहसास---1. नैना की सुबह और भीतर की बेचैनीसुबह के सात बजे थे। नैना की अलमारी के दरवाज़े खुले थे।वो एक-एक साड़ी को देख रही थी, लेकिन हर रंग उसे फीका लग रहा था।लाल रंग की वही साड़ी — जो पिछली शाम उसने पहनी थी — अब भी स्टूल पर neatly तह करके रखी थी।उस साड़ी में ना जाने क्या था…या शायद उस साड़ी में जो उसने महसूस किया…वो आज भी उसकी त्वचा पर सिहरन बनकर ठहरी थी।उसने खुद से सवाल किया —"क्या वो आरव था... या सिर्फ मेरी कल्पना?""एक आर्किटेक्ट... और मैं एक लाइब्रेरियन... बस