रास्ता

  • 339
  • 1
  • 117

हमारा जीवन एक सड़क की तरह है,उस रास्ते पर चलते हुए हम अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग लोगों से मिलते रहते हैं,जुड़ते रहते हैं।  इसी तरह जिंदगी की राह में एक मोड़ पर हमारी मुलाकात इस आलेख के ज़रिए लेखक-पाठक के रुपमें हो रही है और देखिए,साहित्य के प्रति हमारा प्रेम हमें जोड़ने का रास्ता बन गया।  यूं तो रास्ता एक साधारण शब्द प्रतीत होता है, लेकिन फ़ारसी से हिंदी में अवतरित 'रास्ता' शब्द का प्रयोग कई अर्थमें किया जाता है।रास्ता,मार्ग, पंथ, राह, डगर, पथ, रास्ता, लीक, सड़क आदि शब्द पर्यायवाची प्रतीत होते हैं लेकिन प्रत्येक शब्द की एक अलग अर्थ अनुभूति