"एक ऐसी औरत की सच्ची कहानी, जिसने सिर्फ़ कमाई नहीं — अपना आत्मसम्मान भी वापस पाया।""तुमसे नहीं हो पाएगा...""एक ऐसी औरत की सच्ची कहानी, जिसने सिर्फ़ कमाई नहीं — अपना आत्मसम्मान भी वापस पाया।"1. "घर की चारदीवारी से निकलकर खुद की पहचान बनाने का सफर।"2. "पैसों से बड़ी होती है इज़्ज़त — और वो मैंने कमाई है।"3. "मैंने सिर्फ़ बिज़नेस नहीं किया… मैंने खुद को फिर से जिया।"️ Story by Priyanka Singh:शादी के बाद ये शब्द जैसे मेरी पहचान बन गए थे। घर, बच्चे और रसोई तक ही मेरी दुनिया सिमट गई थी। लेकिन दिल के किसी कोने में एक