*"माँ... माँ कुछ नहीं समझती... हमेशा टोकती रहती है... उसकी वजह से मेरी ज़िंदगी बर्बाद हो रही है!"*यह शब्द थे आरव के, जो अपने कमरे का दरवाज़ा जोर से पटककर बाहर निकल गया था। उसकी माँ, सुधा, चुपचाप खड़ी रहीं… होंठ कांपते रहे, पर आँखों से कोई आँसू नहीं निकला। शायद अब आँसू भी थक चुके थे।* एक माँ की शुरुआत*सुधा एक साधारण गाँव की महिला थीं। पति की अचानक मौत के बाद, उन्होंने मजदूरी कर-करके आरव को पढ़ाया। कभी ईंट उठाई, कभी लोगों के बर्तन मांजे, पर बेटे को स्कूल से कभी छुट्टी नहीं लेने दी।जब लोग कहते –