पिछले चैप्टर में हमने यह पढ़ा की किस तरह माया एक बूढी औरत को बचाने के लिए चार गुड्डू से लड़ाई करती है दूसरी तरफ रुचिता अपने बॉयफ्रेंड कुणाल को कॉलेज के गार्डन में जोर-जोर से मारती है क्योंकि कुणाल ने उसके साथ ब्रेकअप किया हुआ है तभी रुचिता को संभाले के लिए आरती रितु और अंजलि आते हैं तो रुचिता होते कुणाल के बारे में बताती है तो अंजलि अपने फोन में कुछ करती है और कुणाल को दिखाती है जिसे देखकर कुणाल है रान परेशान रह जाता है अब आगे जैसे ही मंदिर में पुलिस आती है वैसे ही कल्याणी