श्री गुरु नानक देव जी - 3

जब सांप ने श्री गुरु नानक देव जी के चेहरे पर धूप पडती देखी तो तो उस सांप ने श्री गुरु नानक देव जी के चेहरे पर अपना फन फैला कर छाया कर दी, ।उस समय राय बुलार अपने अहलकारों सहित अपने बाहरी खेतों को देख कर अपने गांव आ रहे थे। जब उन्होंने ने एक सांप को फन फैलाए देखा तो वह स्तब्ध रह गए राय बुलार ने अपना घोड़ा रोका और कहने लगे इस फनीयर सांप ने अगर श्री गुरु नानक देव जी को काट लिया लगता है। इसलिए तो सांप उसके सिर पर बैठा है। और श्री