Zom-Bai - 5

"ओय! अँधा है क्या ……तुझे इतनी बड़ी रोड नहीं दिख रही है ।",ऑटो वाले पर गुस्से से चिल्लाते हुए चंडिका ने कहा। टक्कर इतनी जोरों की थी कि ऑटो उल्टा पलट गया था। ऑटो ऑटो ड्राइवर का हाथ बाहर निकला हुआ था और वो दर्द से चिल्ला रहा था। उसे डर से चिल्लाता हुआ देख चंडिका उसकी मदद करने गई, चंडिका के पीछे पीछे रूहान भी आने लगा।ड्राइवर को नीचे से निकालने के लिए चंडिका ने ऑटो को पुश करना शुरू कर दिया ।उसे देखकर रुहान भी ऑटो को धक्का देने लगा ।दोनों के धक्का देने से ऑटो अपनी जगह से