पहला प्यार... यह वो एहसास होता है जो ज़िन्दगी में बस एक बार आता है, लेकिन उसकी यादें ताउम्र हमारे दिल में बसी रहती हैं। कुछ अधूरी, कुछ मासूम, कुछ बेहद खास।ये कहानी है रिया और आरव की। रिया एक छोटे से कस्बे की सीधी-सादी लड़की थी। पढ़ाई में होशियार, लेकिन दिल की बेहद कोमल। आरव, उसी स्कूल का सबसे चर्चित लड़का था – हैंडसम, होशियार और हर लड़की का क्रश।रिया कभी भी ऐसी नहीं थी जो भीड़ में नज़र आए, लेकिन उसकी आंखों में एक अलग चमक थी। वो चुपचाप क्लास में सबसे आगे बैठती, टीचर्स के सवालों का