जादुई मुंदरी - 1

  • 354
  • 120

हरीद्वार के आगे उतर की तरफ पहाड़ों में दूर तक चले जाइए तो एक ऐसे मुकाम पर पहुंचियेगा जहां पानी एक मोटी धारा गाय के मुंह से मानिंद एक मुहरे की राह, बर्फ के पहाड़ों से निकाल कर बड़े जोर और शोर के साथ एक नीची जगह में गिरती है ‌। यह धारा हमारी गंगा मां है।उसके निकलने के मुहरे को गौमुख कहते हैं।और इस जगह का नाम  गंगोत्री है गंगोत्री बहुत ही सुन्दर जगह है। बर्फसतान से आती हुई गंगाजी की सफेद धारा देखने में बहुत खूबसूरत मालूम होती है।और उसके उतरने की आवाज पहाड़ों में गूंजतीहुई ध्वनि बहुत प्यारी लगती