हरीद्वार के आगे उतर की तरफ पहाड़ों में दूर तक चले जाइए तो एक ऐसे मुकाम पर पहुंचियेगा जहां पानी एक मोटी धारा गाय के मुंह से मानिंद एक मुहरे की राह, बर्फ के पहाड़ों से निकाल कर बड़े जोर और शोर के साथ एक नीची जगह में गिरती है । यह धारा हमारी गंगा मां है।उसके निकलने के मुहरे को गौमुख कहते हैं।और इस जगह का नाम गंगोत्री है गंगोत्री बहुत ही सुन्दर जगह है। बर्फसतान से आती हुई गंगाजी की सफेद धारा देखने में बहुत खूबसूरत मालूम होती है।और उसके उतरने की आवाज पहाड़ों में गूंजतीहुई ध्वनि बहुत प्यारी लगती