राधे ..... प्रेम की अंगुठी दास्तां - 8

  • 318
  • 132

और...जब देव राधा को देखता है ,तो देखते ही रह जाता है ।काला कुर्ता ,व्हाइट लेगी ,व्हाइट दुपट्टा भूरे लंबे बाल, सागर की आंखें ,माथे पर छोटी सी बिदी और मुस्कुराता चेहरा।कितनी सुंदर लग रही है राधा।दरअसल देव ने राधा को इससे पहले इतनी गौर से कभी देखा ही न था।वह तो राधा की बातों का दीवाना था उसकी कभी न खत्म होने वाली बातें चुंबक की तरह खिंचती थी। राधा की बातों में इतना खो जाता था की कभी कुछ और न देखा न सोचा ‌। उसे तो आज ही पता चला कि राधा इतनी सुंदर भी है। बस निहारता