#BetiKiKahani #ShaadiKeBaad #EmotionalStory #HindiKahani #MatruBhartiशादी के बाद सब बदल गया।पहले सुबह उठते ही माँ की आवाज़ सुनाई देती थी –“बेटा, उठ जा, नाश्ता तैयार है।”अब अलार्म बजता है… और एक अजनबी घर में चुप्पी गूंजती है।पहले छोटी-छोटी बातों पर माँ को घंटों सुनाया करती थी,अब मन भारी होता है, लेकिन कहने को कोई नहीं होता।हर त्यौहार पर माँ के हाथों का हलवा,अब बाजार की मिठाई में तलाशती हूँ।माँ, तू कहती थी ना —“शादी के बाद लड़की अपने घर चली जाती है…”पर सच तो ये है माँ,वो कहीं की भी नहीं रह जाती।---अब सास के सामने बोलने से डर लगता है,रोने