छोटी सी बेटी, बड़ा सा सपना

  • 387
  • 105

छोटे से गाँव की रहने वाली आरती, एक गरीब किसान की सबसे बड़ी बेटी थी। घर में तीन बहनें और एक छोटा भाई था। पिता दिन-भर खेतों में मेहनत करते और माँ घर का सारा काम सँभालती। आरती बचपन से ही होशियार थी, लेकिन गाँव के लोग कहते – "बेटी को ज्यादा पढ़ाने का क्या फायदा? आखिर शादी ही तो करनी है।"पर आरती के सपने कुछ और ही थे।जब वो पाँचवीं कक्षा में थी, तब पहली बार उसने एक महिला टीचर को स्कूल में पढ़ाते देखा। वही पल था जब उसने मन में ठान लिया – "मुझे भी टीचर बनना