️ मोहब्बत के अधूरे सफ़रअध्याय 1: पहली मुलाक़ातवो ठंडी सी शाम थी। आसमान पर सूरज धीरे-धीरे डूब रहा था और हल्की सी ठंडी हवा दिल को छू रही थी। उसी शहर की भीड़ में एक अनजानी मुलाक़ात ने ज़िंदगी का रास्ता ही बदल दिया।आरव—एक शांत और गहरी आँखों वाला लड़का, जिसे दुनिया से कुछ खास मतलब नहीं था।सिया—एक हँसमुख लड़की, जिसकी आँखों में सपने तो थे लेकिन दिल में खालीपन भी।उनकी मुलाकात यूँ तो एक इत्तेफ़ाक़ थी, लेकिन कुछ इत्तेफ़ाक़ ज़िंदगी में बहुत कुछ बदल जाते हैं।एक बुक स्टोर के कोने में दोनों की नज़रें मिलीं। किताबें हाथ में थी,