"दीया – एक रौशनी की तलाश"---भूमिका:यह कहानी एक छोटी-सी लड़की दीया की है, जो गहरी गरीबी और सामाजिक बंदिशों के बीच भी उम्मीद और शिक्षा की रौशनी खोजती है। यह केवल एक लड़की की नहीं, बल्कि उन लाखों बच्चों की कहानी है जो विपरीत परिस्थितियों में भी हार नहीं मानते।--- दीया – एक रौशनी की तलाशगांव का नाम था "रामपुर छोटा"। वहाँ बिजली तो कभी-कभी आती थी, लेकिन अंधविश्वास हर वक्त मौजूद रहता था। उसी गांव की संकरी गलियों के एक पुराने कच्चे घर में रहती थी दीया, नाम से ही जैसे कोई उजाला।दीया की उम्र बस 13 साल थी,