डाक्यूमेंट्री - डा. सुधीर श्रीवास्तव

  • 264
  • 81

डाक्यूमेंट्री- डा. सुधीर श्रीवास्तव ********* आज मैं ऐसे शख्श की बात करने जा रहा हूँ जो आपने आप में खुद एक मंच है, खुद एक संगठन है । जो सार्वजनिक रूप से देहदान की घोषणा कर चुका है । जो अपने को यमराज का मित्र बताने में तनिक भी संकोच नहीं करता है ।जो युवा रचनाकारों के दिलो पर राज करता है, इनका मित्र, प्रेरक, मार्गदर्शक सारथी की भूमिका में होने के साथ और पाठकों की पसंद बन गया है । आप समझ गए होंगे कि मैं किसकी बात कर रहा हूँ, नहीं समझे, तो मै ही बता देता हूँ