भाई की बेनी लाडकीभूमिका : रिश्ते खून से नहीं, दिल से बनते हैं। लेकिन जब दिल भी झूठ बोले, तो रिश्ते बस दिखावा बनकर रह जाते हैं…कहानी:अनुष्का एक समझदार, सीधी-सादी लड़की थी। उसका एक सगा भाई था – राघव – जो विदेश में रहता था। लेकिन जब भी वो इंस्टाग्राम पर कोई स्टोरी डालती, उसमें राघव नहीं, बल्कि उसका "बनाया हुआ भाई" आर्यन होता।हर स्टोरी में #BhaiBehenGoals, #RakshaBandhanVibes जैसे हैशटैग होते — जिसमें आर्यन के साथ हंसती, फोटो में चिपकती हुई, राखी बांधती हुई अनुष्का दिखाई देती।लोग कहते, "वाह! क्या प्यारा रिश्ता है!"लेकिन ये रिश्ता प्यारा नहीं, झूठा था।दरअसल, आर्यन कभी