कश्मीर भारत का एक अटूट हिस्सा - भाग 2

  • 270
  • 63

कश्मीर भारत का एक अटूट हिस्सा–2भाग 1 को आगे बढ़ाते हुए कहानी बारामुला में घुसपैठियों के प्रवेश तक पहुंची थी। यहां से कश्मीर भारत की गिरफ्त से बाहर लग रहा था लेकिन तभी, कहानी एक मोड़ लेती है.... घुसपैठिये अपनी मकसद भूलकर लूटपाट, हत्या, बलात्कार में लग गए। उन्होंने न केवल ही हिन्दुओं, सिक्खों बल्कि मुसलमानों को भी निशाना बनाया। दुकानें जला दी गई..., चारों तरफ आगजनी की गई..., औरतों की इज्जते लूटी गईं... चारों तरफ हाहाकार मच गई....।जिन–जिन साधनों से ओ आए थे उन में लूट का सामान लादकर वापस भेजने लगे, पूरा बारामुला तबाह हो गया... चारों तरफ