रीकैप पिछले चैप्टर में हमने यह पढ़ा की किस तरह शिवाय बेचैन होकर बच्चों के साथ बाहर निकल जाता है शिवाय के साथ-साथ कार्तिक ,पालकी और प्रणय भी निकालते हैं।घर जाकर सब अपने कमरे में जाकर फ्रेश होते हैं शिवाय के रूम में शिवाय अपने दोनों बच्चों के कपड़े चेंज करता है और उन्हें चादर डालकर खुद वॉशरूम की तरफ फ्रेश होने चला जाता है। फ्रेश होकर बालकनी में बैठा है उसके साथ कार्तिक भी बैठता है। दोनों 5 साल पहले क्या हुआ है उसके बारे में बात कर रहे थे इस बात से अनजान की कोई उनके बातें सुन रहा है। अब आगे शिवाय