बंधन (उलझे रिश्तों का) - भाग 17

रीकैप पिछले चैप्टर में हमने यह पढ़ा की किस तरह से शिवाय आरोही को देख रहा था । तभी पीछे से कोई जाकर आ रही की आंखों पर हाथ रखता है। आरोही उस इंसान को पहचान जाती है और उसे गले लगाते हुए बोली आई मिस यू तरुण। तभी स्टेज पर तरुण के पापा और आरोही के पापा ने उन दोनों की शादी का डेट अनाउंसमेंट कर दिया था। सभी लोग तरुण आरोही को कंग्रॅजुलेशन करने आते हैं।वहीं पर खड़ी हुई आंटिया शिवाय और कार्तिक को शादी करने का एडवाइस देती है तो दूसरी तरफ एक और आंटी आकर अपनी बेटी को