बंधन (उलझे रिश्तों का) - भाग 16

  • 288
  • 114

रीकैपपिछले चैप्टर में हमने यह पाढ की किस तरह से शिवाय और बाकी सब की एंट्री होती है। जब सब लोग आते हैं तो मीडिया के लोग उन से तरह-तरह के सवाल पूछते है। जिसका जवाब वनराज और अरनव की बड़े शांत लहजे में देते हैं पार्टी में शिवाय का बचपन का दोस्त कार्तिक भी आया है जो शिवाय के साथ मस्ती मजाक कर रहा था तभी सन्नवि रोते हुए शिवाय के पास आती है और उस के गोद में चढ़कर उसके गले में अपना चेहरा छुपा लेती है ‌‌।‌ अब आगे जैसे शिवाय सन्नवि को गोद में उठाकर पार्टी हॉल