दुमछल्ला -समीक्षा

  • 303
  • 81

''दुमछल्ला'' निशांत जैन की लिखी एक कहानी है ...ये एक ऐसी किताब है जिसे कोई लोग खुद से रिलेट कर सकते हैं ..इस कहानी का मुख्य किरदार निर्मय है जो अपनी जिंदगी को अपने उसूलों पर जीना चाहता है और जीता भी है ....पर जब उसके अपने ही उसूल उस पर हावी हुए तो उसको आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ा...वैसे तो इस कहानी में सभी किरदार मुख्य हैं क्योंकि सबने किसी ना किसी तरह इस कहानी को जिंदा रखा...कहानी में निर्मय की जो प्यार की परिभाषा रही वही उसका अंत कर बैठी...एक कहावत मशहूर है कि जो लोग दूसरे को