मुख्य पात्र:आरव – एक युवा सफल इंजीनियर, लेकिन अंदर से खोया हुआ।वृंदा दीदी – एक आध्यात्मिक साधिका, जिनकी बातें लोगों को अंदर से बदल देती हैं।भाग 1: खोया हुआ आरवआरव एक नामी कंपनी में काम करता था, ऊँचा ओहदा, बड़ी सैलरी और सबकी नज़र में "सफल"। लेकिन उसके भीतर एक खालीपन था – जैसे आत्मा कुछ खोज रही हो, जैसे दिल चुपके से कुछ कहना चाहता हो पर सुनाई न दे रहा हो।एक दिन थककर वो पहाड़ों की ओर निकल गया। भीड़ से दूर, शांति की तलाश में।भाग 2: वृंदा दीदी का आश्रमघूमते हुए उसे एक छोटा सा आश्रम दिखा