शापित दरवाज़ा

  • 273
  • 87

धीरु एक सीधा-सादा मगर मजबूत इरादों वाला लड़का था, जिसकी ज़िंदगी में एक सुकून भरी सादगी थी, लेकिन उसके दिल में हमेशा कुछ बड़ा करने की चाहत थी, कुछ ऐसा जो उसके वजूद को साबित कर दे, मगर उसे ये नहीं पता था कि उसकी किस्मत उसे ऐसी रहस्यमयी और डरावनी मोहब्बत की तरफ ले जाएगी जिससे उसकी आत्मा तक हिल जाएगी, और इसी कहानी में कोमल वर्मा नाम की एक खूबसूरत मगर रहस्य में डूबी लड़की की एंट्री होती है, जो न सिर्फ धीरु की जिंदगी बदल देती है बल्कि उसे एक ऐसी सच्चाई से रूबरू कराती है जिसे