धीरु का अधूरा सच्चा प्यार

धीरु एक शांत, गम्भीर स्वभाव का लड़का था, जो हमेशा दूसरों की मदद करने को तत्पर रहता था, लेकिन खुद के लिए कभी कुछ नहीं चाहता था, उसका चेहरा हमेशा मुस्कान से भरा होता था, लेकिन उस मुस्कान के पीछे एक बहुत गहरा दर्द छिपा था, एक ऐसा दर्द जिसे उसने कभी किसी को नहीं बताया, वो दर्द था उसकी जिंदगी से जुड़ी वो सच्चाई, जिसे जानकर शायद हर कोई टूट जाता, लेकिन धीरु ने अपने जीवन को एक मिशन बना लिया था — लोगों को खुशी देना, उनके दुख को अपने अंदर समेट लेना, और खुद गुमनाम सा होकर