कश्मीर भारत का एक अटूट हिस्सा भाग–01"मै सोने जा रहा हूँ कल सुबह अगर तुम्हे भारतीय सैनिक विमान की आवाज सुनाई न दे ... तो मुझे गोली मार देना।"यह कोई और नहीं महाराजा हरिसिंह ही थे जिन्होंने कहा था कि अगर हिंदुस्तान की फौज़ एक दिन में कश्मीर न पहुंचे तो मुझे गोली मार देना....! आखिर ऐसा क्या हुआ था जो उन्हें ऐसा कुछ बोलना पड़ा।"मै श्रीमान इंदर महेंद्र राज राजेश्वर महाराजधिराज श्री हरिसिंह जी जम्मू एवं कश्मीर नरेश तथा तिब्बत आदि देशाधिपति सार्वभौम सत्ता का