तानाजी मालुसरे

  • 360
  • 117

तानाजी मालुसरे, शिवाजी के घनिष्ठ मित्र और वीर निष्ठावान मराठा सरदार थे। वे छत्रपति शिवाजी महाराज के साथ हिंदवी स्वराज्य स्थापना के लिए सुभादार (किलेदार) की भूमिका निभाते थे। तानाजी का जन्म 17वी शताब्दी में महाराष्ट्र के कोंकण प्रान्त में महाड के पास ‘उमरथे’ में हुआ था। वे बचपन से छत्रपति शिवाजी महाराज के साथी थे। ताना और शिवा एक-दूसरे को बहुत अच्छी तरह जानते थे। तानाजी, शिवाजी के साथ हर लड़ाई में शामिल होते थे। वे 1670 ई. में कोंढाणा (सिंहगढ़) की लड़ाई में अपनी महती भूमिका के लिये प्रसिद्ध है।केवल 16 वर्ष की आयु में ही छत्रपति शिवाजी महाराज