बीते समय की रेखा - 12

(510)
  • 1.6k
  • 1
  • 594

12. कुछ अच्छे और नामचीन शैक्षणिक संस्थानों की आंतरिक संरचना में एक ख़ास बात रहती है जो हमें जाननी चाहिए। ये बात अलग है कि सतही तौर पर देख कर इसी खासियत को कहीं- कहीं एकपक्षीयता भी कह दिया जाता है। ये महत्वपूर्ण बात यह है कि यहां ऊपर से नीचे तक चयन मानदंडों में एक सुरक्षित लॉयल्टी को प्राथमिकता दी जाती है। रेखा को आरम्भ से ही इस संस्थान की ही छात्रा होने के कारण कुछ अतिरिक्त सद्भाव - सहयोग मिला। यह केवल अतिरिक्त था, बाकी अपनी नैसर्गिक योग्यताएं तो अपनी जगह थीं ही। लिहाज़ा अपनी अगली पदोन्नतियों में