Lunar Blood - 6

  • 546
  • 180

लाल भेड़िया, मार्कस, अपनी नई और भयानक शक्ति के साथ लिलीवुड के खंडहरों से निकला। उसका अगला कदम पूर्वनिर्धारित था, उसके भीतर की आदिम आत्मा उसे उस स्थान की ओर खींच रही थी जहाँ उसके शरीर का अंत हुआ था – वह गुफा जहाँ भेड़ियों ने उसका दिल खाया था। रात की तेज़ हवा में उसकी गंध, उसके भीतर की भूख और प्रतिशोध का संदेश लेकर जंगल में फैल रही थी। उसकी आँखें लाल अंगारों की तरह चमक रही थीं, जो अँधेरे में भी रास्ता दिखा रही थीं। मार्कस को अब किसी मार्गदर्शक की ज़रूरत नहीं थी; उसके भीतर की