इश्क और अश्क - 10

  • 357
  • 170

रात्रि ऑफिस पहुंचीअर्जुन: मिस मित्तल आप आ गईं, चलिए हमें निकलना है! रात्रि: पर कहां? अर्जुन: आज से शूटिंग शुरू हो रही है। रात्रि: पर अगस्त्य का क्या........ (रात्रि की बात काटते हुए)एवी: वो अब इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं है। अर्जुन: एक टीम वहां ऑलरेडी पहुंच चुकी है, हमें भी निकलना है। (सब निकल गए)---रास्ते में ....रात्रि: क्या सच में अगस्त्य मान इस प्रोजेक्ट पर नहीं होंगे? एवी: तुम इतनी परेशान क्यों हो रही हो? उसके बिना ही ये मूवी अच्छे से बन पाएगी। (अर्जुन कुछ नहीं बोला। रात्रि को अच्छा नहीं लग रहा था।)---चलो चलो सब उतरो, हम आ गए – किसी ने आवाज लगाई।रात्रि और