कहते हैं कि हर इंसान की ज़िंदगी में कोई न कोई ऐसा होता है जिसे वो चाहकर भी भुला नहीं पाता। Dhiru की ज़िंदगी में ऐसे चार नाम थे – Simran, Sonam, Bhumi, और एक अधूरा एहसास।Dhiru एक सीधा-सादा लड़का था, जिसकी दुनिया किताबों और ख्वाबों में ही सिमटी थी। कॉलेज का पहला दिन था जब उसने Simran को पहली बार देखा – एक शांत, गहरी आंखों वाली लड़की जो खामोश रहते हुए भी बहुत कुछ कहती थी। Dhiru को पहली ही नजर में कुछ महसूस हुआ, लेकिन उसने इसे सिर्फ आकर्षण समझकर अनदेखा किया।धीरे-धीरे Simran और Dhiru की दोस्ती