स्नेहिल नमस्कार प्यारे दोस्तों जीवन चलने का नाम चलते रहो सुबहोशाम नई उम्र के योद्धाओं के लिए... पिछले एक महीने में कई क्लास, बोर्ड और प्रतियोगी परीक्षाओं के रिजल्ट्स आए हैं। आपके परिवार और आसपास के नई उम्र के सभी योद्धाओं ने मेहनत में कसर नहीं छोड़ी होगी। उन्होंने रिजल्ट्स से पहले की धकधक भी महसूस की होगी। फिर भी कुछ के सामने असफता आई होंगी। हमें यह बात समझनी व समझानी जरूरी है कि जीवन के हर मोड पर परीक्षा हैं और हैं उनके परिणाम! रिजल्ट्स तो रिजल्ट्स हैं। मीठे भी और खट्टे भी! मीठे हैं तो बढ़िया, फीके