बीते समय की रेखा - 11

  • 153

11.फ़िल्मों को यूं तो मनोरंजन का साधन कहा जाता है और लोग दिल बहलाने के लिए ही फ़िल्म देखने जाते भी हैं लेकिन रेखा के जीवन को एक फ़िल्म ने ही अलग दिशा में मोड़ दिया।रेखा ने यह फ़िल्म अपने उसी मित्र के साथ देखी थी जिसके साथ बाद में उसका विवाह भी हुआ। ज़ाहिर है कि तब रेखा विश्वविद्यालय में पढ़ रही थी।फ़िल्म गुलज़ार की थी, नाम था "आंधी"। फ़िल्म की कहानी संक्षेप में कुछ इस तरह थी - नायिका सुचित्रा सेन अपने करियर को लेकर बेहद गंभीर और संजीदा है। उसका प्रेमी संजीव कुमार एक सीधा - सादा