️ एपिसोड 2: "आईना जो साँसें रोक दे"विक्रम के कदम अब 13 नंबर फ्लैट की दहलीज़ लांघ चुके थे। दीवारें सीलन से भरी थीं और हर कोना सन्नाटे से भरा हुआ। लेकिन सबसे अजीब बात थी — ड्रॉइंग रूम में रखा एक पुराना टूटा हुआ आईना, जो बाकी सब से बिलकुल अलग चमक रहा था।आईने में विक्रम ने खुद को देखा... पर अक्स थोड़ा हिला हुआ था, मानो वो खुद उसकी परछाई न होकर कोई और हो। अचानक आईने में एक लड़की की छवि उभरी — वही लड़की जिसकी लाश पहली रात उसने देखी थी, लेकिन अब वो हँस रही